कांवड़ लेने हरिद्वार गए शिवभक्तों का नगीना आगमन पर होगा भव्य स्वागत।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगीना से पावन पवित्र पूण्य पूजनीय कांवड़ लेने के लिए भक्तगण हरिद्वार गए हैं।एक अगस्त को शिवभक्त कांवड़ लेकर पावन पावन पवित्र पुण्य धार्मिक नगरी नगीना आएंगे । सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन,नितिन दुबे, राम किशन प्रजापत ठेकेदार ने बैठक करके संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए बताया की एक अगस्त को कांवडियो का बड़कली से नगीना आगमन पर समाज के व्यक्तियो के द्वारा फूल मालाओं,पुष्प गुच्छ भेंट कर,पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों बैंड बाजा, पारम्पारिक व आघुनिक वाद्ययंत्रों की सहायता एवं दुपहिया वाहनो के जत्था के साथ अभूतपूर्व भव्य स्वागत किया जाएगा । मातृशक्ति धार्मिक मंगल भजन गाकर वातावरण को भक्तिरस से ओतप्रोत करेगी। 02 अगस्त को कांवड़ लाने वाले शिव भक्त श्री प्राचीन शिव मंदिर अस्थल,नगीना पर पूर्ण निष्ठा, आस्था, उमंग,लग्न,अहिंसा व सत्य के मार्ग पर चलकर विधि विधान व मंत्रोच्चारणो के साथ भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर पुण्यार्जन करगे।
इस अवसर पर भीमन प्रजापत,दिन्ना सैनी,किशन जैन,मोनू शर्मा, शेरा सैनी, आदि सहित उपस्थित रहे।