पानी की समस्या को लेकर एफएमडीए अधिकारियों से मिले डबुआ कालोनी के लोग
निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना ने अधिकारियों से की पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कालोनी में पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को वार्ड नंबर 10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने एफएमडीए कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष अपना दुखड़ा रोया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से उनकी कालोनी में पानी की किल्लत जारी है, सप्लाई का पानी न आने के चलते उन्हें पानी मोल खरीदना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। मनवीर भड़ाना ने एफएमडीए के अधिकारी एनके वशिष्ठ, एसई, व एक्सईएन अंकित भारद्वाज को बताया कि कालोनी में पानी की सप्लाई न होने के कारण लोग परेशान है। उन्होंने बताया कि 15-20 दिन में एकाध बार ही पानी आता है, जो जरूरत के हिसाब से नाकाफी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नीरज शर्मा नामक जेई डबुआ कालोनी के सप्लाई के पानी को रोकता है, जब उससे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अधिकारी जो आदेश देते है, वह उसको पूरा करता है इसलिए उक्त जेई के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है। मनवीर भड़ाना ने कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच सालों सत्ता सुख भोग रहे विधायक ने जनता की सुध नहीं ली, आज एनआईटी क्षेत्र की जनता विकास को तरस रही है, गलियों, सडक़ों पर गंदा पानी जमा है, लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है, लेकिन विधायक जी को लोगों से मिलने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर विधायक बने नीरज शर्मा को जनता आने वाले चुनावों में वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी। श्री भड़ाना ने अधिकारियों से मांग की कि वह कालोनी में निरंतर पानी की सप्लाई करे, जिससे लोगों को परेशानी न हो, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। सारी बातें सुनने के बाद एफएमडीए के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आज से ही वह डबुआ कालोनी लेजरवैली पार्क के पास बने टैंकों व 17 नंबर चुुंगी डबुआ में बने सूर्या देव नारायण बूस्टर लाईन में पानी की सप्लाई शुरू कर देंगे और अगर लाईट की दिक्कत आती है तो सप्लाई अगले दिन पूर्ति कर देंगे।