स्कूली विद्यार्थियों को यातायात निरीक्षक ने बताए सडक सुरक्षा के नियम
कनीना में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिले के यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार और उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल कनीना के विद्यार्थियों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियम बताए। टीम ने बताया कि सड़क पर चलते समय किसी भी अप्रिय घटना से बचने के नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। ट्रैफिक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से आसान तरीकों से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्याथियों को बताया कि सड़क पर हमेशा बाईं ओर चले तथा सावधान रहें। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाला अपने ही नहीं दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से कहा कि 18 वर्ष से कम आयु में वाहन नहीं चलाएं। बाइक पर प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चैपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाना चाहिए। उन्होंने रोड पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसलिए 18 वर्ष से पहले तथा बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं। लर्निंग लाइसेंस केवल वाहन सीखने के लिए होता है। इस दौरान भी कोई एक्सपर्ट साथ होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नियमों की जानकारी होने से हादसे से बचा जा सकता है। इस मौके पर शिक्षक,पुलिस कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।