पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में 5 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जिले की हथीन विधानसभा क्षेत्र में कोंग्रेसी नेता बलजीत डागर के नेतृत्व में प्रेसवार्ता का आयोजन किया उन्होंने कहा की पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में 5 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करेंगे जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे इस सम्मेलन का संयोजन पूर्व मंत्री करण दलाल के नेतृत्व में किया जायेगा। कांग्रेस नेता बलजीत डागर ने कहा की हम सब कोंग्रेसी यहाँ एकजुट हुए हैं और हम लोगों के बीच इस सम्मेलन का निमंत्रण देने जायेंगे और इस जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हथीन विधानसभा क्षेत्र से भारी तादाद में लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता बलजीत डागर ने स्थानीय भाजपा विधायक और सरकार पर हथीन की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता महिपाल बंधु, शाजिद अजमत, राजू खोकियाका, बलबीर सिंह भी मौजूद रहे
हथीन से कांग्रेस नेता बलजीत डागर ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आज इस भाजपा के राज में हर वर्ग दुखी और त्रस्त है। प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है लेकिन सरकार में बैठे लोगों को जनहित से कोई लेना देना नहीं है चारों तरफ भृस्टाचार का बोलबाला है। इसलिए लोग अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं क्योँकि कांग्रेस के दस साल के राज में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ था जहां युवाओं को रोजगार देने किसानों को फसलों का उचित मूल्य देने बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधा देने का काम कांग्रेस की सरकार की सरकार ने किया। लेकिन भाजपा के राज में अगर बात करें हथीन विधानसभा क्षेत्र की तो यहाँ कोई बड़ी परियोजना यहां का विधायक नहीं ला सका। वहीं महिपाल बंधू ने कहा की आगे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर प्रत्येक चेहरे पर पहली जैसी मुस्कान वापिस लौटेगी अब जनता बस चुनाव का इंतजार कर रही है जैसे ही प्रदेश में चुनाव होंगे जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।