माहोली गांव में बेटे ने पिता की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर, पूरे परिवार ने किया रक्तदान
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | हसनपुर क्षेत्र के माहोली गांव में एक युवक ने अपने पिता की स्मृति में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से स्व.गंगा राम चौहान की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन चौहान परिवार के किशन व प्रेम और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य और क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, सिरदारी देवी, लच्छो देवी ,वैश्य भारती के सम्पादक हितेश जिंदल,डा. कुलदीप सिंह चौहान , स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) के हसनपुर ब्लाक के संयोंजक सुनील कुमार ,समाजसेवी रविन्द्र ने किया। विकास मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है,इसलिए राष्ट्र हित मे हम सबको रक्तदान करना चाहिए। सभी लोगों को अपने विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ, आदि पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरुर लगाए औए साथ ही रक्तदान कर किसी अन्जान की जान बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए । शिविर संयोजक किशन, प्रेम एवं अल्पना मित्तल ने रक्तमित्रो की प्रशंसा और सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। शिविर में लगभग 30 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 21 रक्दाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में राजेश, पृथ्वी सिंह, कपिल, महावीर, भूपेन्द्र, गुलवीर, हरेन्द्र सिंह, डोरी लाल, अनिता, नेहा, अमीता, देव, वीरवती, तुषार, संजय दिनेश, रवि आदि ने विशेष सहयोग दिया।