लोगो की शिकायतों के समाधान का प्रभावी जरिया बना समाधान शिविर
शिकायतों पर अधिकारी ले रहे त्वरित एक्शन
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9 बजे 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाधान शिविर में 25 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, सरकार की योजनाओं के लाभ लेने, आयुष्मान कार्ड, नया पहचान पत्र बनवाने, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।