महादेव की पूजा अर्चना व बड़ों का आशीर्वाद लेने के पश्चात डाक कांवड़ लेने के लिए भक्तगण हरिद्वार गए

0

भक्तगण डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार गए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगीना से डाक कांवड़ लेने के लिए कांवड़िया हरिद्वार गए।उक्त जानकारी  समाजसेवी रजत जैन देते हुए बताया की कांवड़ लाने के लिए जाने वाले भक्तजनों ने प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना पर विधि विधान व मंत्रोच्चारणो के साथ भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर व अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया की हरिद्वार से कांवड लेने के लिए जाने वाले भक्तजनों में उमंग,उत्साह,प्रेम सौहार्द जबरदस्त था । प्राचीन शिव मंदिर अस्थल हर हर महादेव,वीर बजरंगी के जयघोषों से गूंज उठा। सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। कांवड़ लानेवाले भक्तगण 01व02 अगस्त को नगीना की पावन पवित्र धरा पर कांवड़ लेकर मंगल प्रवेश करेंगे। कांवड़ में लेकर आए पावन पवित्र पुण्य गंगाजल से 02 अगस्त को महाशिवरात्रि पर भगवान महादेव का जलाभिषेक कर पुण्यार्जन करगें।

      इस अवसर पर सतपाल सैनी, मोनू शर्मा, कृष्ण कुमार कोहली, देवेंद्र सैनी, प्रवीण कुमार, सूरज सैनी,कुसी कोहली, हेमराज जैन, ,धर्मवीर कोहली ,सोनू माथुर,सचिन जैन,सुनील सैनी आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *