ककराला के पंचायत भवन में लगेगें सीसीटीवी कैमरे

0

Oplus_131072

बीडीपीओ ने ग्रामीण धर्मेंद्र को दूसरी बार दी मंजूरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विकास खंड के गांव ककराला स्थित पंचायत भवन में पंचायत सद्स्या पूनम कुमारी के पति धर्मेंद्र कुमार की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। जिस पर बीडीपीओ द्वारा दी गई अनुमति में कहा गया कि ये कैमरे लगने के बाद पंचायत की प्रोपर्टी होगें तथा जरूरत पडने पर सक्षम अधिकारी के आदेश पर रिकार्डिंग आदि ली जा सकेगी। बीडीपीओ द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया कि इन कैमरों को क्षतिग्रस्त करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी तथा पंचायत घर के भवन को भी नुकसान नहीं पंहुचाने दिया जायेगा। ईधर धर्मेंद्र ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने कैमरे लगवाने के प्रयास किए थे। जिसे ग्राम सरपंच ने सफल नहीं होने दिए। बीते जनवरी माह में गांव के पंच राजपाल,सुमन कुमारी, संदीप व श्रवण कुमार ने एडीसी को कैममरे लगवाने के लिए ज्ञापन दिया था। जिस पर बीडीपीओ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अब दूसरी बार सीसीटीवी कैमरे लगाने को मंजूरी दी है, धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी पत्नी पूनम कुमारी ब्लाईंड है, जिसका स्वास्थ विभाग की ओर से प्रमाण लेख जारी किया गया है। पंचायत के कार्यों में बतौर हेल्पर बीडीपीओ ने अनुमति दी हुई है। उन्होंने ग्राम सरपंच पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने देने का आरोप लगाया है। बीडीपीओ अरूण कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाना समय की जरूरत है। कैमरे लगने पर पंचायत को असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने को मदद मिलेगी। लगभग अधिकांश गावों में कैमरे लगाए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *