पेड़ हैं जीवन का आधार , इनको काटने का न करो विचार चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | क्षेत्र के गांव बाई में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत विधार्थियों की माताओं की उपस्थिति में विशाल वृक्षारोपण किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए खुद अपनी मां के नाम अभियान में पेड़ लगाते हुए सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि आज के समय कि सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण ही है इसे सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है ।इस अवसर पर 53 पेड़ बच्चो की माताओं के साथ मिलकर रोपे गए जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी प्राचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने उन बच्चो को देते हुए उन्हें बड़ा करने का संकल्प कराया गया और बधाई देते हुए मुख्य अतिथि चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन साहब का आभार जताया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान का मार्गदर्शन और संयोजन करते हुए 51 माताओं को विद्यालय में आकर पेड़ लगाने आग्रह शिक्षक अशोक कुमार यादव जखराना वाले ने किया था जिसमें मुस्लिम समाज की महिलाओं ने काफी संख्या में आकर बढ़चढकर भाग लिया । अशोक कुमार यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी ही नहीं कर्तव्य और मजबूरी है। विद्यालय के खेल के मैदान के चारों और बच्चो ने हाथों में खुद की मां के नाम का प्ले कार्ड हाथो में लिए नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के इस मिशन में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर रमेश देवी,विनीता देवी,पूजा गोठवाल, सबीला जंग ,समीरा,अल्फ्रीन, बबिता,अशोक,घनश्याम,कोमल मोनिका,ज्योति,अंशिका ,हेमा , हुमेरा, कमला, नाजरीन आफरीन लवली ,नैना,अनुष्का,चंद्र प्रकाश, मोहिद,वाजिद खान,विनेश, मोहम्मद वसीम , बरकत अली कासीम नदीम सुमित,केशव दीपक पीयूष, फरदीन, लियान,सागर,शिवम् सहित सैकडो बच्चे भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *