अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अलवर में होगा आयोजित
25 अगस्त व 26 अगस्त को अलवर में आयोजित होगा अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा का अधिवेशन
समाज का सर्वांगीण विकास व सामाजिक कुरीतियों का निवारण को लेकर होगा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | समाज के सर्वांगीण विकास व उत्थान को लेकर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन, साधारण सभा की बैठक,व खुला अधिवेशन का दो दिवसीय आयोजन अलवर में होगा। अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की आगामी 25 अगस्त व 26 अगस्त 2024 को श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान,स्कीम नम्बर 08,अलवर में आयोजित होगा। जिसमें प्रथम दिन 25 अगस्त को समाज के सर्वांगीण विकास व उत्थान को लेकर आपसी विचार- विमर्श, चिंतन – मंथन करना, समाज में विवाह – योग्य – युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन, द्वितीय दिन 26 अगस्त को समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर आपसी विचार – विमर्श,चिंतन – मंथन कर निवारण,विगत दो वर्षों में यूपीएसी /आरपीएससी की परीक्षा मेंआईएस/ आएएस एवं अलाईड सेवा में चयनित युवा अधिकारियों का मान – सम्मान , आदि सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। महासभा के अध्यक्ष त्रिलोक चंद का सभी सदस्यो व प्रतिनिधियों से नम्रअनुरोध है वो इस दो दिवसीय अधिवेशन में अवश्य भाग ले। ताकि समाज के सर्वांगीण विकास – उत्थान को लेकर व्यापक विचार – विमर्श कर समाज के सर्वांगीण उत्थान व विकास की व्यापक रूपरेखा तैयार की जा सके।