शिवभक्तों का बाघेश्वर धाम पंहुचना हुआ शुरू, पिछले दो दिन के अंतराल में सैंकडों कांवड अर्पित की गई

0

Oplus_0

जिला प्रशासन की ओर स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हर की पौडी हरिद्वार से कंधे पर कांवड उठाकर बम-बम का उद्घोष करते हुए शिवभक्तों का बाघेश्वर धाम बागोत पंहुचना शुरू हो गया है। पिछले दो दिन के अंतराल में सैंकडों कांवड अर्पित की जा चुकी हैं। शिवभक्तों की संख्या प्रतिदिन बढने लगी है। ईधर भीड को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सानिध्य में अस्थाई पुलिस चौकी के माध्यम से मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। शिवालय के मंहत रोशनपुरी महाराज ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह सहित बाहर-भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिव भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल,बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन सेवाओं गोताखोर,एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड सहित स्वास्थ सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
31 जुलाई एकादशी से प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की संख्या में कई गुना ईजाफा होने की संभावना है। रोशनपुरी महाराज व महिपाल नम्बरदार ने बताया कि बाघेश्वर धाम में आयोजित विशाल मेले में प्रति वर्ष लाखों की संख्या में कांवड अर्पित की जाती हैं। मेले में हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब के विभिन्न हिस्सों से शिवभक्त शिरकत करते हैं। चेन स्नेेचिंग एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला एवं पुरूष कर्मचारियों को डिप्लोयड किया जाता है। मुख्य मेला सावन की त्रयोदशी के दिन दो अगस्त को आयोजित होगा लेकिन एकादशी से कांवड मेला परवान चढने लगेगा। गुढा निवासी पत्रकार विजय कुमार शर्मा, राजीव सुलतानिया, दलीप सिंह, शिवभक्त विद्यानंद, मोनु,जोनी, सूबेदार मोती कुमार लाटा,मा.विनोद भारद्वाज की ओर से एकादशी को जलाभिषेक किया जायेगा। मुख्य मेले के दौरान सांसद,मंत्री,विधायक,निगम-बोर्ड के चेयरमैन तथा हाईकोर्ट के न्यायधीश के पंहुचने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed