अगिहार गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को दी डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी
सीएचसी सेहलंग के कर्मचारियों ने लगाया शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वास्थ विभाग की ओर से कनीना खंड के गांव अगिहार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेहलंग के स्वास्थ कर्मचारियों ने ग्रामीणों को डेगूं ,मलेरिया,टीबी तथा चिकनगुनिया के बारे में जागरूक किया गया। बहुउद्देशिय कार्यकर्ता कुलदीप सिंह व एचआई पवन कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में मक्खी-मच्छरों से बचाव के लिए घर के आस-पास पानी को जमा न होने दें। कूलर-फ्रिज व घर की छत पर रखे टायर आदि में पानी न रूकने दें। नियमति रूप से साफ-सफाई रखें तथा प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाए। कूलर व पानी की टंकी को साफ करें। सिर तेज बुखार होने, दर्द,बदन दर्द, आखों लाल होने की सूरत में नजदीक के अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। स्वास्थ कर्मियों ने ग्रामीणों का बिमारी के लक्ष्ण एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, सुनीता देवी, शारदा,सीमा, अमित सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।