खाद्य एवं पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर 15 सिलेंडर जब्त किए
टीम की कार्रवाई से शहर में मचा हडकंप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | घरेलू गैस सिलेडरों के दुरूपयोग एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य एवं पूर्ति विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर कनीना में छापेमारी कर 15 डोमेस्टिक सिलेंडर जब्त किए। इन सिलेंडरों का काॅमर्शियल रूप् में इस्तेमाल किया जा रहा था। एएफएसओ केसर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में एसडीएम के पास आई शिकायत के माध्यम से छापेमारी कें निर्देश दिए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम ने कनीना में होटलों,मिष्ठान भंडार, चाय की दुकानों, ढाबों,रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 13 इंडेन तथा 2 एचपी गैस सिलेंडर बरामद कर जब्त किए गए। जब्त किए गए गैस सिलेंडर जय गुरूदेव गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी भडफ में निस्पादन के लिए जमा करवाए गए। टीम द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई से शहर में हडकंप मच गया। केसर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से भविष्य में भी छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एसआई राजेश कुमार, एसआई संदीप कुमार,संदीप कुमार, पवन कुमार शमिल थे।