सम्मान समारोह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह का किया स्वागत
जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन में प्रशासन के सहयोग व शांति व्यवस्था की प्रशंसा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व प्रबुद्ध लोगों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह में विगत 22 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण सहयोग व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह का पगड़ी बांधकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की आयोजन समिति के सदस्यों ने एक स्वर में जिला प्रशासन के अधिकारियों व खासकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिला, जिस कारण यात्रा का न केवल सफल आयोजन हुआ, बल्कि इस जिला के सभी समुदायों के लोगों ने आगे बढ़कर यात्रा का फूलों से स्वागत किया। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान में लोगों को अनेक अधिकार दिए गए हैं। इस देश में विभिन्न प्रकार परंपराएं, रीति-रिवाज, धार्मिक परंपराएं हैं तथा देश के नागरिक वर्षों से मिल-जुलकर इन परंपराओं को मनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते आ रहे हैं। नूंह, मेवात क्षेत्र में भी अलग-अलग धर्म के लोग मिलकर एक-दूसरे के सहयोग व भाईचारे के साथ इन परंपराओं को मनाते आ रहे हैं। कई बार कुछ गलतफहमी से भी कुछ घटनाएं हो जाती हैं। इस बार ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के आयोजन में नूंह जिला की जनता ने जो आगे बढ़कर सहयोग किया और फूलों से स्वागत किया, जोकि दिखाता है कि नूंह में सहयोग व भाईचारे की नींव काफी गहरी है। उपायुक्त ने भी यात्रा की आयोजन समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उनके स्वागत करने पर उनका आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला नूंह की जनता भाईचारे के लिए जानी जाती है। यहां पर सभी धर्मों व समुदाय के लोग वर्षों से मिलकर एक-दूसरे के त्योहार, धार्मिक कार्यक्रम मनाते रहे हैं और एक-दूसरे का शादी-ब्याह व सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग करते रहे हैं। यही सहयोग की भावना विगत 22 जुलाई को आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान देखने को मिली तथा यह सुखद अनुभव था कि इस यात्रा का स्वागत हिंदू लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोग भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी कांवड़ लेकर भी काफी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए सभी समाज के लोगों से अपील है कि वे अपनी पुरानी परंपरा अनुसार उनका स्वागत करें। सम्मान समारोह में नल्हड़ेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह मलिक, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरियाणा के भाई कंवर अरुण सिंह, सुरेंद्र पिंटू, मास्टर सुरेंद्र सिंह, नप नूंह चेयरमैन संजय मनोचा, नेहा छोक्कर, राजकुमार गर्ग, दिनेश, पंडित जगदीश, मनोज मलाई, खिलौनीराम, भारत भूषण सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित थे।