21 व 22 अगस्त को प्रदेशभर के फायर व पालिका के कर्मचारी करेंगे पूर्ण रूप से हड़ताल:-राजेंद्र सिणद

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फायर स्टेशन नूह पर जिला के सभी दमकल केन्द्रो के कर्मचारियों के द्वारा आगामी आंदोलन की तैयारी के लिए मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता फायर जिला प्रधान दीन मोहम्मद व संचालन सद्दाम के द्वारा किया गया। आज की मीटिंग को मुख्य रूप से हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजेंद्र सिणद ने संबोधित करते हुए बताया की। 29 अक्टूबर 2022 को 11 दिन की राज्यव्यापी हड़ताल के बाद पूर्व निकाय मंत्री कमल गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ समझौता हुआ था। उसके बाद 5 मई 2023 को पूर्व निकाय मंत्री कमल गुप्ता व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के बीच नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा का समझौता हुआ। जिसमें कर्मचारियों की मुख्य मांगों को मानी गई थी। पालिका के पे-रोल सफाई कर्मचारियो को पक्का करना, 1000रु मासिक सफाई भता देना ,डोर टू डोर सफाई कर्मचारी का ईपीएफ व ईएसआई जमा करवाना,1327 फायरमैन व ड्राइवर को फायर ऑपरेटरो के पदो पर मर्ज करके पक्का करना,1000रू मासिक फायर के कर्मचारी को रिस्क भता देना,212 कौशल के फायर ऑपरेटरो को विभाग के रोल पर करना,फायर के कर्मचारी को समान काम समान वेतन देना,2063 फायर ऑपरेटरो की भर्ती रद्द करना व अन्य मुख्य मांग गुडगांव मे 3480 छटनी किए सफाई कर्मचारी व 26 सफाई कर्मचारी नेता जो टर्मिनेट किए गए हैं उनका ड्यूटी पर वापस लेना।

लेकिन कर्मचारियों के द्वारा बार-बार प्रदर्शन धरना भूख हड़ताल करने के बाद भी आज तक सरकार के द्वारा इन मांगी गई मांगों का कोई पत्र जारी नहीं किया है इस कारण फायर व नगर पालिका के कर्मचारियों में काफी रोष है।

21 जुलाई को रोहतक मे राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता मे फायर व पालिका के कर्मचारियों ने कन्वेंशन करके आगामी राज्य व्यापी आंदोलन का ऐलान किया है जिसमें 12 व 13 अगस्त को फायर व पालिका का कर्मचारी गेट मीटिंग करते हुए बाजारों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेगा व सरकार की पोल खोलने का काम करेगा उसके बाद 20 अगस्त को शाम 7:00 मसाल जुलूस निकाला जाएगा और 21 व 22 अगस्त को पूरे प्रदेश का फायर व पालिका का 42000 कर्मचारी संपूर्ण रूप से हड़ताल पर चला जाएगा।

   इस दौरान इस प्रकार कर्मचारी मौजूद रहे इकाई प्रधान सुभाष गुर्जर जाहिर तारीफ जिला सचिव सुभाष सांगलिया आदि कर्मचारियों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *