एसडीएम तावड़ू ने गांव चाहलका में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री हरियाणा के आह्वïान पर सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा की गई घोषणा के तहत जुलाई 2024 से पूरे राज्य में सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम की अनुपालना में उपमंडल तावड़ू के गांव चाहलका में एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार की अध्यक्षता में वीरवार को सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्ïदेश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढावा देना तथा एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समुदाय बनाना है।
एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में दो विकलांग बच्चों को मौके पर ही जिला रेडक्रास सोसायटी, नूंह द्वारा तिपहिया साइकिल उपलब्ध कराई गई। ग्रामवासियों द्वारा जो भी शिकायतें दी गई, उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर होनहार विद्यार्थियों फाइजा पुत्री एजाज अहमद तथा रिजवान पुत्र रिसाल व अन्य बच्चों द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। एसडीएम संजीव कुमार ने उपस्थित छात्रों को वृक्षों के महत्व के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज लगाए गए सभी पेड़ों का ध्यान अवश्य रखें तथा सभी मिलकर इनका पालन-पोषण करें। इस कार्यक्रम में आबिद हुसैन, उपमण्डल अभियन्ता, जनस्वास्थ्य विभाग, तावडू, खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी सुरजीत, खण्ड शिक्षा तावड़ू अधिकारी नरेश कुमार आदि ने भाग लिया।