समाधान शिविर में आई शिकायतों के समाधान के दिए निर्देश

0

सभी एसडीएम ने सुनी लोगों की शिकायतें  
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में एमडीएम नूंह विशाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 55 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  

एसडीएम विशाल ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए हर रोज कार्यदिवस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में भी प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। आज इन समाधान शिविर में कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से नूंह में 47, फिरोजपुर झिरका में 3 व तावड़ू में 5 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के जरिये नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा रहा है। इस शिविर में शिकायतों का त्वरित समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार व एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मीनारायण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *