नूंह ज़िला के सभी पानी के चेंबर व बूस्टरों पर किया गया पौधा रोपण।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को ज़िला नूंह के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पानी के हर चेंबर और पानी कर बूस्टरों पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से 3800/ पौधे लगाएं गए इस् मौके पर पुन्हाना फिरोजपुर झिरका तावडू इंडरी नगीना पिनगवा में मानसून सत्र में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये और हर तरफ हरियाली के लिये जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एंव स्वच्छता सहायक की टीम ने मिलकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अपने हर चेंबर और हर बूस्टर को हरा भरा करने के लिये पौधा रोपण किया हैं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण किया गया ये पौधा रोपण जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कर कर्मचारियों की देखरेख मे किया गया हैं । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन कें पदाधिकारीयों द्वारा इसमें अपनी अहम भूमिका अदा की प्रकृति कें साथ हम जैसा व्यवहार करेंगे बदले में हमें भी प्रकृति सें वैसा ही व्यवहार मिलेगा। आज हम देख सकते हैं की वैश्विक तापमान 50 डिग्री कें पास पहुंच गया हैं इस तापमान में पर्यावरण के चोटे बड़े सभी तरह कें पौधे झुलस गये हैं । इस लिए हम मे से हर एक व्यक्ति को पर्यावरण को जिंदा रखने के लिये पौधा रोपण करना बहुत जरूरी हैं ये हमारे द्वारा लगाएं गए पौधे शुध्द आक्सीजन प्रदान करेंगे जो हमें उस धरती कें पर्यावरण को बचाने मे हमारे लिए लाभकारी होंगे जरूरत हैं। ज़िला सलाहाकार नरेन्द्र भारद्वाज व मोहम्मद जैकम ने बताया की हमें ज्यादा सें ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सकें और पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में पृथ्वी को फिर सें हरा भरा करके रहने जीवन जीने योग्य बनाया जा सकें।