आफताब अहमद और पीसी मीणा की नूंह बिजली सुधार के लिए बैठक 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | की समस्याओं के निधान के लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा आई ए एस से बैठक की। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने पूरे नूंह जिले से संबंधित समस्याओं को रखकर उनके निदान पर तत्काल प्रभाव से सुधार के लिए कहा है। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गर्मी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इसका निधान प्राथमिकता पर किया जाय, सैंकड़ों गांव इस समस्या से जूझ रहे हैं।

इन गांवों में बिजली सुधार के लिए दिया पत्र:

बड़का अलीमुद्दीन, खोड बसई, रेवासन, बड़वा सहित दर्जनों गांव बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

उपमंडल कार्यालय सोहना के 33 केवी सबस्टेशन, रोजका मेव से चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 33 केवी रोजका मेव बिजली घर में 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से आती है जिससे 33 केवी सब स्टेशन इंडरी ( 10 KM ) व 33 केवी सबस्टेशन सिलानी ( 10 KM ) को जोड़ दिया है जिससे लाइन की लंबाई 55 किलोमीटर लंबी हो जाती है पहले इस लाइन से एक बिजली घर रोजका मेव चलता था अब दो पावर हाउस जोड़ने से 33 केवी लाईन ओवर लोड हो गई है जिस लाइन के तार व जम्फर बार बार टूट जाते हैं जिस कारण लोगों को बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल रही है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 33 केवी घासेड़ा व 33 केवी सबस्टेशन उजीना से भी विभिन्न गांव जैसे घासेड़ा, छपेडा, छछेड़ा, कीरा, आलदुका, कुर्थला, बाजडका, उजीना, जयसिंहपुर, ढेंकली, बीबीपुर, संघेल, कैराका, नौशेरा, चिलावली, देवला, भापावली व अन्य गांव भी बिजली समस्याओं से परेशान हैं। इन बिजली घरों की मुख्य 33 केवी लाईन 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से ही चलती है जो कि 60 किलोमीटर लंबी लाईन है। ये 33 केवी लाईन बार बार खराब हो रही है जिस कारण 33 केवी सबस्टेशन उजीना व 33 केवी सबस्टेशन घासेड़ा से जो गांव चल रहे हैं उनको बिजली नहीं मिल रही है।

विधायक आफताब अहमद ने 66 केवी सबस्टेशन से दर्जनों जैसे मालब, आकेड़ा, मेवली, कोटला, अड़बर, बाई, रहना, टपकन, पल्ला, फिरोजपुर नमक, चंदेनी, बैसी, टाई, सलाहेड़ी, सूडाका, कैराका, गोलपुरी व अन्य गांवों की बिजली समस्या के निदान के लिए कहा है। यहां बिजली प्रभावित हो रही है। 66 केवी नूंह को बिजली 66 केवी सबस्टेशन मंडकोला व सोहना से आ रही है, उत्त 66 केवी सब स्टेशन के लिए मंडकोला व सोहना से पर्याप्त मात्रा में लोड नहीं मिलता है जिस कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

विधायक आफताब अहमद 220 केवी सब स्टेशन रोजका में करीब 7 सालों से बन रहा है इसे जल्द चलाया जाए जिससे सभी अन्य सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली मिल सके। उन्होंने ओवरलोड लाइनों को बाईफर्केट करके छोटा करने के लिए कहा है।

विधायक आफताब अहमद ने मानुवास, कालियकी, खेड़ा, खलीलपुर, हसनपुर, गंगोली, इंडरी, खेड़ली दोसा, उदाका, आटा, बारोटा आदि गांवों को बिजली आपूर्ति पर्याप्त करने के लिए कहा है। उन्होंने 33 केवी सब स्टेशन व 66 केवी सब स्टेशन नूंह के अधीन आने वाली लाइनों को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नियुक्त किए जाएं।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा आई ए एस ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव से सुधार करने की कारवाई होगी।

इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी बैठक में मौजूद थे।

आफताब अहमद ने बिजली उपभोक्ताओं के संतुष्टीकरण को लेकर उनको बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों का जायजा लिया, कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधाओं का लाभ मिले।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि जगमग योजना विफल साबित हो रही है, 16 घंटे बिजली की घोषणा पूरी नहीं हो पा रही है। माँग ज़्यादा है और आपूर्ति कम जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है ऊपर से पर्याप्त स्टाफ ना होना समस्या को बढ़ा रहा है। विभाग गंभीर होकर ज़रूरी सुधार कर तत्काल समाधान निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *