जाहिद हुसैन के नेत्रत्व में नूहं में हुआ जल अभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
मेवात में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया जल अभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
मुस्लिम सामाजिक संगठनो ने मेवात में किया जल अभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत।
सोमवार को मेवात के नूहं में जल अभिषेक यात्रा का मुस्लिम संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पिछले वर्ष 31 जुलाई को जल अभिषेक यात्रा के दौरान नूंह में हुई पत्थर बाजी के कारण हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में आई दरार को खत्म करने और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए के लिए इस बार मेवात के मुस्लिम संगठनों ने जल अभिषेक यात्रा पर पत्थर की जगह फूल बरसाने का काम किया और अलग-अलग जगहो पर लगी मुस्लिम सामाजिक संगठनों की पानी की छबील और श्रधालुओ को फूल मालाए पहनाने का जोश और जज्बे ने ये साबित कर दिया की मेवात में सदियों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म नहीं किया जा सकता है| मुस्लिम समाज के लोगों व मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पर जल अभिषेक यात्रा में आए श्रद्धालुओं को फूलमाला पहनाकर व् जलपान की व्यवस्था कर उनका भव्य स्वागत किया |
स्वागत की इस कड़ी में मेवली मोड व् मेडिकल मोड़ नूंह में जहां पिछली साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी, वही मेवात विकास मंच के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने फूल बरसाकर यात्रा में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा जलपान कराया । जाहिद हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले वर्ष मेवात में बरसों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कुछ शरारती तत्वों ने खराब करने की कोशिश की थी लेकिन इस भाईचारे को कायम करने के लिए मेवात के मुस्लिम संगठनों ने यात्रा में आए श्रद्धालुओं का फूल माला पहनकर जगह-जगह पर पानी पिलाकर और उनको जलपान कराकर स्वागत कर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम करने की मिसाल पेश की गई है यात्रा के दौरान चौधरी जाहिद हुसैन ने अपनी टीम के साथ मेडिकल मोड से गुजरने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को रोकर उनके ऊपर पर फूल बरसाए और उनको जलपान कराया |
मंच के अध्यक्ष जाहिद हुसैन ने बताया कि जिले में नूहं, मालब सहित दर्जनभर स्थानों पर मेवात विकास मंच की तरफ से यात्रा का स्वागत किया गया है |
इस दौरान मेवात विकास मंच के महासचिव आसिफ अली चन्देनी, नसीम लियाकत सरपंच बाई, साजिद सरपंच उन्टका, वहीद सरपंच मेवली, अजीज सरपंच छावा, एडवोकेट वसीम बाई, अशफाक नंबरदार, जाहुल मेंवली, जमील, कासिम बिलाल, अनवर सहित दर्जन भर लोगो ने यात्रा में आये श्रद्धालुओं के स्वागत में फूल बरसाए और उन्हें मालाए पहनकर गले लगाया और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए एक मिसाल पेश की गई।