गाहड़ा में  30 लाख की लागत से बनाए जा रहे नाला निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप 

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सबडिवीजन के गांव गाहड़ा में बनाए जा रहे नाले में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध बताया है | 30 लाख रुपए की लागत से सड़क मार्ग के दोनों और बनाए जा रहे 300 मीटर लंबे निकासी के नाले निर्माण में ठेकेदार की ओर से निम्न गुणवत्ता वाला मटेरियल लगाया जा रहा है | ग्रामीणों ने बताया कि यह नाला  लोक निर्माण विभाग द्वारा नाला बनाया जा रहा है। नाले का निर्माण कार्य आरएसआर कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों सुरेश,सज्जन सिंह ने बताया की निर्माण कार्य में बहुत ही निम्न स्तर की ईंट व अन्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। गाहड़ा से कनीना सड़क में नहर के पास बरसात का पानी जमा हो जाता था। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों का कहना है की अब बनाए जा रहे नाले में नाम मात्र की सीमेंट प्रयोग की जा रही है। जिससे बरसात में ही नाला क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन रही है। इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया की ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उस मैटेरियल को हटवा कर पुन: नाले का निर्माण करवाया जाएगा।

 लोक निर्माण विभाग के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि  जलभराव की समस्या के चलते तीन सौ मीटर लम्बी सड़क को तीस लाख की लागत से ऊंचा उठाकर  सीसी टायल से बनाया जाएगा। जिसके दोनो तरफ दो फीट चोड़े नाले का निर्माण किया जायेगा। ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाई जा रही है तो कार्य को बंद करवा कर नए सिरे से बढ़िया निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed