गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आरपीएस स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गुरू पूर्णिमा अवसर पर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना में सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गुरू- शिष्य की महिमा पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने सामूहिक गान से गुरू वंदना की। प्रधानाचार्य ज्योति भट्ट एवं शिक्षिका रचना देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु की महानता को दर्शाते हुए कहा कि गुरू गोबिंद दोउ खडे, काके लागू पाय। बलिहारी गुरू आपने गोबिंद दियो मिलाए। यह केवल कहने की बात नहीं है कि गुरू को गोबिंद से भी ऊँचा स्थान प्राप्त है। गुरू अनंत से अपरंपार है। वे अज्ञानता रूपी अंधकार को हटाकर ज्ञानता रूपी प्रकाश फैलाते है। जीवन में हमें जहाँ से ज्ञान प्राप्त होता है वही गुरू है। जिस तरह मनुष्य का जीवन यापन करने के लिए भोजन, जल, वायु की आवश्यकता होती है वैसे ही मनुष्य को अपना अच्छा जीवन जीने के लिए गुरू की आवश्यकता होती है | भट्ट ने कहा कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान है और गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं तथा ज्ञान के बिना अच्छा जीवन संभव नहीं। गुरू अपने शिष्य को सद्मार्ग दिखाते है। यह दिन केवल शैक्षिक गुरूओं के लिए नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में मार्ग दर्शन करने वाले सभी गुरूओं के प्रति समर्पित है। अपने गुरूओं को आदर व सम्मान देने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।