ब्रज मंडल जिला अभिषेक यात्रा के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

0

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश
नूंह | जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (।) एवं 17 (।।) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 22 जुलाई को जिला में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार विभिन्न ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार खंड तावडू के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावडू के तहसीलदार अजय कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा तावडू के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावडू की नायब तहसीलदार अरुणा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगी। इसी प्रकार रोजकामेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इंडरी के नायब तहसीलदार रवि कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नूंह के नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मेवात वॉटर सर्विसेज डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुकुल कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे । पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र में नगीना के कृषि विकास अधिकारी सुमीत बुरा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। फिरोजपुर झिरका के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बीडीपीओ फिरोजपुर झिरका अजीत सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पिनगवां के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पिनगवां के बीडीपीओ सुरजीत ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुन्हाना के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुन्हाना के कृषि विकास अधिकारी शुभम सच्चन ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस स्टेशन पिछोर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सिंगार के कृषि विकास अधिकारी जिनेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। शिव मंदिर नल्हड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नूंह जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नूंह के उपनिदेशक बिरेंद्र देव आर्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। राधा कृष्ण मंदिर सिंगार के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ पुन्हाना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संदीप कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा यात्रा के साथ फिरोजपुर झिरका के नायब तहसीलदार जतिंदर गिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी मजिस्ट्रेट यात्रा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत निहित शक्तियों का कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रयोग करेंगे। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नूंह , फिरोजपुर झिरका , पुन्हाना और तावडू अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *