कनीना से कोटिया, कारोली, बव्वा होते हुए दादरी रूट पर रोडवेज बस का संचालन होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कोटिया, कारोली,बव्वा, बहाला व बहूझोलरी सहित दर्जन भरगावों के ग्रामीणों को कनीना से दादरी जाने के लिए रोडवेज की लारी सुविधा उपलब्ध होगी | ग्रामीणों की ओर सेइस संदर्भ में पिछले समय से अटेली के विधायक सीताराम यादव, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित रोडवेज के महाप्रबंधक अनित यादव से इस रूट पर रोडवेज की बस चलाये जाने की बार-बार मांग की जा रही थी | ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शुक्रवार से इस रोड पर बस का संचालन शुरू कर दिया गया है | जिसे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई | ग्रामीण रूट पर पहली बार बस का संचालन होने से ग्रामीणों ने चालक संजय कुमार तथा परिचालक संदीप कुमार का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया | यह बस सुबह 7.40 बजे कनीना बस स्टैंड से रवाना होगी | 7.45 पर कोटीया,7.50 बजे कारौली मोड, 7.55 पर कारोली,8 बजे बव्वा, 8.5 बहाला, 8.10 बजे खेड़ा, 8.15 बजे बहुझोलरी, 8.30 बजे चिडिया तथा 9 बजे चरखी दादरी पहुंचेगी | रोडवेज बस का संचालन होने से दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों का सफर आसान होगा | इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के प्रधान सूबेदार कमल सिंह, भाजपा युवा नेता प्रदीप कुमार, सत्यवान, गोपीराम,अमर सिंह,विक्रम सिंह,दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह ने खुशी जताई है |