बेवल में बाबा मोहनदास की स्मृति में भंडारे मेले व भंडारे का हुआ आयोजन 

0

 हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण 
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव बेवल में बृहस्पतिवार को संत मोहनदास की स्मृति में भंडारे तथा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के दर्जनों गांवो के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक  मन्नत मांगी। श्रद्धालु प्रमोद,राजेश, गुगनराम, रामकुवार नम्बरदार ने कहा कि जो श्रद्धालु  सच्चे मन से बाबा के दरबार में आकर धोक लगाता है उसकी मनोकामनाएं बाबा पूर्ण करते हैं। सुबह हवन यज्ञ कर समाज में शांति, खुशहाली की कामना की गई।

 क्षेत्र के समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर विजयश्री का आर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा कि मेला तथा भंडारा भारतीय सनातन संस्कृति की विरासत तथा धरोहर है। इनसे समाज में प्रेम, सद्भाव तथा सौहार्द बढ़ता है। व्यक्ति के ह्नदय में दया, भक्ति के भाव जागृत होते हैं। बाबा मोहनदास समिति द्वारा अतरलाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। भजन पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। विशाल भंडारे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। रामकेश, रामौतार, सुभाष, यशपाल, महेश, प्रमोद, संजीव, लालचंद,कन्हीराम, दशरथ आदि ने सफल आयोजन पर उल्लेखनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *