वाहन चोर निरोधक दस्ता हथीन ने नुहँ से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी पर कसा शिकंजा

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल |पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार *पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश तथा चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं* निर्देशों की पालना के तहत ए.वी. टी. स्टाफ हथीन ने नुहँ से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी से चोरी की हुई एक और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए वाहन चोर निरोधक दस्ता हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया ने बताया कि गत दिनांक 17 जुलाई 2024 को मुख्य सिपाही कर्मवीर अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम खेडली ब्राहमन मोड हथीन पर मौजुद था जहां उन्हें मुखबर सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि साहिल पुत्र रफीक निवासी नाटोली थाना बहीन जिला पलवल चोरी की मोटरसाईकिल मार्का हीरो स्पलेंडर को लेकर गावँ मनकाकी से पहले खेडली ब्राहमन रोड पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर दबिश देकर युवक उक्त को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। बाईक के इंजन एवं चैचिस न0 के आधार पर जांच पड़ताल में उक्त मोटरसाइकिल मु० न० 193 दिनांक 16-07-24 धारा 303 BNS थाना नगीना जिला नुहँ में चोरी शुदा पाई गयी। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में थाना हथीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। हेड कांस्टेबल मुनफेद की आगामी जाँच इकाई ने आरोपी से गहन पूछताछ की तथा आरोपी से चोरी की हुई एक और भी मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित जिला नुहँ पुलिस को भी दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहाँ अदालत श्रीमान ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *