वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला में सुनीं जन समस्याएं
गांव चीला के गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग एक करोड़ 37 लख रुपए की राशि जारी
गांव जिला में ऐसी वह ई चौपाल बनाने के लिए लगभग 9 लाख 20 हजार रुपए की राशि जारी
ऑनलाइन आवेदन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक : संजय सिंह
खुला दरबार में आई लगभग 50 शिकायतें , अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि सरकार ने गांव चीला में गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग एक करोड़ 37 लाख की राशि जारी की गई है और बीसी चौपाल और एसी चौपाल के लिए लगभग नो लाख 20 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है जो कि जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगी । मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला की ओर से दिए गए मांगपत्र को मंजूर करते हुए कहा कि सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। लगभग 50 शिकायतें आम नागरिक खुला दरबार में लेकर पहुंचे मंत्री ने उन शिकायतों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार के आदेश हैं कि जन शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए।
खुले दरबार में मंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता खुले दरबार लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम तावडू संजीव कुमार, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक्शन शमशेर सिंह , डीएफओ प्रदीप गुलिया , सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।