नूंह में प्रभावी रूप से जारी है सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का विशेष प्रचार अभियान

0

बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला में सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग हरियाणा की भजन पार्टियां विशेष प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। भजन पार्टी गांव-गांव जाकर नागरिकों को सरकारी योजनाओं के अलावा सामाजिक विषयों पर आमजन को जागरूक कर रही हैं। रविवार को विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ने ‘बिन रिश्वत के मिले नौकरी सी एम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’ आदि गीतों के माध्यमों से ग्रामीणों के बीच वर्तमान हरियाणा सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को रखा और उन्हें सरकार की योजनाओं से जागरूक किया। भजन पार्टी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची मैरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं और विभागों से रिश्वतखोरी समाप्त की है। 

 डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत प्रचार टीम का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रचार टीमों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए ताकि सरकारी योजनाओं के प्रति समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और उनका फायदा उठाने में सक्षम बने। उन्होंने बताया कि प्रचार पार्टियां सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर भी आमजन को जागरूक कर रही है। प्रदेश की विशेषताओं पर आधारित कई गीतों का निर्माण भजन पार्टियों द्वारा किया गया है जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक खूबियों से जन-जन को वाकिफ करवाने का कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को प्रचार पार्टियां कवर करेंगी और प्रचार अभियान पूरे जुलाई माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चल रहा है व प्रचार पार्टियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *