विधायक जगदीश नायर ने 8 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले दो पुलों का किया शिलान्याश
गोंछी ड्रेन पर गांव बनचारी से सौंध रास्ते और गांव बनचारी से लोहिना रास्ते पर बनाए जाएंगे पुल
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को 8 करोड़ 52 लाख की लागत से बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में बनने वाले दो पुलों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। इनमें से एक पुल का निर्माण गोंछी ड्रेन पर गांव बनचारी से सौंध रास्ते और दूसरे का निर्माण गांव बनचारी से लोहिना रास्ते पर किया जाएगा। विधायक जगदीश नायक ने बताया कि प्रत्येक पुल के निर्माण कार्य में 4 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत आएगी। दोनों के निर्माण कार्य में कुल 8 करोड़ 52 लाख की लागत आएगी और ये दोनो ही पुल सिंचाई विभाग द्वारा आगामी तीन महीने में बनाकर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। विधायक जगदीश नायर का इन शिलान्यास कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से होडल विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवा रही है। इन दोनों पुलों के बनने से कई गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। यह इन क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांगें थी। उन्होंने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार विकास का पहिया घूमता रहेगा।इन विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर बनचारी के सरपंच सीताराम, सौंध के सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर, लोहिना के सरपंच सुखदेव, सतपाल, भूपराम, नारायण, वेद प्रकाश, इंद्र, पंडित देवी, एसडीओ राजेश, जेई शेलेंद्र सिंह और देशराज समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।