सीमा तिर्खा का बयान अब कोई केजरीवाल नहीं बनना चाहता
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज पलवल के सरस्वती महिला महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम नायब सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा के स्तर में और सुधार हो, विद्यार्थियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए निरंतरता में कार्य किया जा रहा है। सीमा तिर्खा ने यहां यह भी माना की प्रदेश के स्कूलों में शिक्षको की कमी है। इस दौरान सीमा तिर्खा ने कहा की अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जन्म संत के मंच से हुआ है लेकिन अब आधे जेल में हैं और आधे जेल में जाने वाले है इसलिए मैंने बोला की संस्कार से कारागार तक। साथ ही अजय सिंह चौटाला द्वारा दिए गए बयान की प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है पार बोलते हुए कहा यह वही सरकार है जिसमें साढ़े 9 साल से कानून व्यवस्था बढ़िया दे रही थी जिन दिनों चुनाव होते हैं जो लोग कमजोर होते हैं वो लोग इन्हे इधर उधर से भी बुलाने का काम करते है। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला,विधायक जगदीश नायर,पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,एडवोकेट अतुल मंगला, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल भी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम नायब सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा के स्तर में और सुधार हो, विद्यार्थियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए निरंतरता में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एसएमसी सदस्यों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमारी मजबूत इकाई है। एसएमसी सदस्यों ने जो सुझाव दिए हैं, वे उन्हें विभाग से स्पष्ट करवाकर सीएम के सामने प्रस्तुत करेंगी, ताकि सभी के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनेकों सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए दे रही है और हमारा लक्ष्य सभी विद्यार्थियों के भविष्य संवारना और निखारना है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा विभाग की जितनी भी नई बिल्डिंग बनेगी या पिछले 10 सालों में बनी हैं, वहां पर सोलर सिस्टम लगाने का काम किया जाएगा, ताकि स्कूलों पर पडऩे वाले बिजली के खर्चे को कम किया जा सके। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगस्त महीने तक जो मासिक बुकलेट प्रकाशित होगी, उसमें जिले के जिन विद्यार्थियों ने कॉमन टेस्ट परीक्षा में अच्छी उपलब्धि हासिल की है, उन विद्यार्थियों का नाम, स्कूल का नाम, प्राचार्य का नाम, जिले का नाम प्रकाशित करते हुए यह बुक यहां पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।