सुन्दरह में ग्रामीणों को जल बचाने के लिए किया जागरूक

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उपमंडल के गांव सुंदरह में शनिवार को जल बचाने को लेकर जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम सरपंच कबूलबाई ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व्यर्थ में जल न बहाएं। अत्यधिक भूजल दोहन से पानी की समस्या बढ सकती है। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से करने के लिए जल कर्मियों को जरूरी बातें बताई। उन्होंने पानी की शुद्धता व गुणवत्ता की जांच करने के तौर तरिके बताए वहीं उपभोक्ता घर बैठे जाँच कैसे करें,गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव ,जल सरंक्षण, जल जीवन मिशन,खुले चल रहे नलों पर टूंटी लगवाने,पानी की बर्बादी को रोकने,पीने के पानी के उचित रखरखाव की भी जानकारी दी। डायरिया रोग की रोकथाम के लिए स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर अटल भूजल योजना की एमटी संगीता ने भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सीमित सिंचाई अपना कर किसान कम लागत और कम समय में अधिक उत्पादन कर सकते हैं। ऐसा करने से भू-जल संरक्षण भी हो सकेगा। इस अवसर पर हेमंत, भगवती देवी, कैलाश चंद,कविता देवी, संदीप, मनजीत ,ममता ,संतोष ,सौरभ सिंह, शर्मिला ,कांता ,सुबोध, रुपेश, संदीप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *