रक्तदान से बढ़कर नहीं है कोई दान : धीरेंद्र खड़गटा
24 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके दिया मानवता का संदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त-कम- जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह के अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा तथा सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह दिन प्रतिदिन जन कल्याण की गतिविधियों को संचालित कर रही है। वीरवार को हरियाणा राज्य रैड क्रॉस चंडीगढ़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रैड क्रॉस भवन में किया। शिविर का शुभारंभ जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता एवम वीरपाल कालियाका रैड क्रॉस सोसायटी के लाइफ मेंबर ने किया। शिविर में संस्था के लाइफ मेंबर्स ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है । जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि हर वह जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह युवा एवम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरुषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन में संस्था की आजीवन सदस्य मीना कुमारी, राजेश शर्मा, नरेश डागर एवम ब्लड बैंक इंचार्ज स्वाति यादव का अहम योगदान रहा।