जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो

0

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं
बेटियां भी पिता का ताज होती है एस.एच.ओ अशोक कुमार 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ट्रैफिक अशोक कुमार ने गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीवां में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित सेमिनार में विचार व्यक्त किए, विद्यालय आगमन पर सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य विनय शर्मा ने मंच के माध्यम से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में आपके आने से विद्यालय के विद्यार्थियो को बहुत कुछ आपके विचारों से सीखने को मिला एस. एच. ओ अशोक कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियो को हमे अच्छे कार्य की ओर अग्रसर होना चाहिए , ऐसे कार्य को करने से बचना चाहिए जिससे माता पिता का सर नीचा नहीं हो ,बल्कि ऐसा कार्य करे कि एक बेटी/बेटा का बाप होने पर फक्र महसूस करे,समाज में किसी भी विपरीत स्थिति से बिना घबराए उनका डटकर सामना करे , ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन होने वाली सड़क दुघटनाओं से पूरे समाज को झकझोर कर देती है , लगभग एक घंटे के सत्र में अशोक कुमार ने साइबर क्राइम पर भी विस्तार से चर्चा की वे गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल एस एम इनाम ने भी अपने विचारों से सभी विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में पुरजोर मेहनत करके स्कूल वे गांव का नाम रौशन करे आयोजन के अंतिम में केशरी नंदन ने अपने विचारों से संबोधित करते हुए एस एच ओ अशोक कुमार के बताए हुए नियमों के बारे में अपनी विचार व्यक्त, प्रोग्राम की समाप्ति के बाद सभी अतिथियों से के द्वारा पौधा रोपण किया गया मंच संचालन करते हुए एम डी इरफान ने सभी का आभार प्रकट किया ,इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य विनय शर्मा, जुनैद खान, माजिद खान, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, कविता, गोवर्धन, नरेश कुमार, कुलदीप, लोकेश, निज्जर, जलालुद्दीन, मोजूद रहे , कार्यकम का संचालन एम डी इरफान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *