28वें महावीर अवार्ड के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन : जिला उपायुक्त नेहा सिंह

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | भगवान महावीर फाउंडेशन ने अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के लिए आवेदन किए आमंत्रित,गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन, जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमश: अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। इनमें प्रत्येक क्षेत्र में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

  जिला उपायुक्त नेहा ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटाचालिहा की अध्यक्षता में न्यायपीठ द्वारा किया जाता है। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल nominations.bmfawards@gmail.com के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट https://bmfawards.org/ पर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *