आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य को लेकर करें पौधारोपण : दीपक डागर
भाजपा नेता ने एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत रोपे पौधे
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई मुहिम एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तत्परता से जुट गए है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने गांव जाजरु के शहीद भगत सिंह पार्क से एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान की शुरुआत युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ पौधरोपण करके की। इस दौरान भाजपा नेता दीपक डागर ने पीपल, जामुन, अमरुद, बरगद, बेलपत्र,नीम, सहित अन्य प्रकार के पौधे युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ रोपे। इस अवसर पर युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन मानव जाति के लिए हानिकारक है और यह एक गंभीर विषय है इसलिए हम सभी को अपनी आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़-पौधे और हरियाली होगी उतना ही पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों में तापमान रिकार्ड स्तर पर पहुंचना बहुत ही गंभीर समस्या है और हालात इतने भयावह हो गए कि तपती गर्मी में पेड़-पौधे भी जल गए, ऐेसे में हमें पर्यावरण को सुरक्षित करने का दायित्व उठाना होगा और प्रत्येक मनुष्य को एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेना होगा, तभी प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। श्री डागर ने कहा कि अब मानसून का सीजन चल रहा है, ऐसे में पौधे जल्दी पनपने लगते है, इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि इस सीजन के दौरान हम अपने घरों में, आसपास खाली जगहों, पार्काे इत्यादि में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो मुहिम शुरू की है, हम सभी को उस मुहिम का अनुसरण करते हुए एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना जरूरी है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि संस्था ने आज जाजरु गांव से हर वर्ष की भांति पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया है। संस्था इस बार भी दो हजार पौधे रोपेगी व उनकी परवरिश आपसी सहयोग से करेगी। इस मौके पर कृष्ण डागर, संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, दलवीर,मनीष, विनोद, अजय,शेखर,महेश,जगत ने भी विशेष योगदान दिया।