डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन व बारिश से टूटी सडक से बढ रही हादसों की संख्या
रोड सेफ्टि के सभी हो रहे तार-तार
विधायक ने दिया इसी सप्ताह समाधान का आश्वासन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में बीती रात्री 16 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिसका पानी मुख्य चौराहों तथा सडक पर जमा हो गया। बारिश के पानी से सडकें टूटने लगी हैं। ईधर अप्रैल माह में घटित हुए स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टि के नाम पर विभिन्न मार्गों पर जगह-जगह गति अवरोधक तो बनवा दिए लेकिन टूटी सडक को दुरूस्त करवाने की ओर ध्यान नहीं दिया। टूटी सडक पर छोटे-बडे सडक हादसे घटित हो चुके हैं,उसके बावजूद भी नजरअंदाज किया जा रहा है। कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही करीब 25 किलोमीटर लंबी रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन से टूटी सडक को वर्षों बाद भी ठीक नहीं किया गया है। जहां छोटे-बडे दर्जनों हादसों घटित हो चुके हैं। करोडों रूपये की लागत से इस रजबाहे को आरसीसी पक्का करने के साथ-साथ अटेली रोड़ से रेवाड़ी रोड़ तक अंडरग्राउंड करने का कार्य पूरा किया जा चुका है। लंबे समय से लीकेज साइफन को दुरूस्त नहीं किया गया है। जिसके पानी से सडक में गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के समय और अधिक बुरा हाल हो रहा है। जहां रोड सेफ्टि के दावे तार-तार हो रहे हैं। इस बिंदू को लेकर नहर तथा लोक निर्माण विभाग एकदूजे पर जिम्मेवारी थोंप रहे हैं। नहर विभाग के अधिकारी लीकेज साइफन को ठीक करने की बजाय सडक मार्ग के चौडीकरण का बहाना बना रहे हैं जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहर विभाग से साइफन को दुरूस्त करने के बाद सडक निर्माण करने की आस लगाए बैठें हैं। कनीना-अटेला मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शुरू होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ गया है। नतीजतन आमजन परेशान है वहीं सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। पुलिया लीकेज होने से सडक के दोनों ओर पानी जमा हो जाता है जो वाहनों के आवागमन के कारण दोनों ओर सडक पर पंहुच जाता है। जिससे सडक में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। वाहन चालकों सत्यवीर सिंह, डॉ.विजय शर्मा,मुकेश कुमार, सुनील कुमार,राहुल मित्तल, अशोक कुमार, कैलाशचंद,राजसिंह, नवीन,प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग से सडक निर्माण की मांग की है।
इस बारे में अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के उपर से पुलिया बनवाने के लिए अधिकारियों से ऐस्टीमेट मागें गए हैं। इस बीच इसी सप्ताह क्षतिग्रस्त सडक को उखाड कर नए ब्लाक टाईलें लगाने का कार्य शुरू कराया जायेगा। कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी। रोड सेफ्टी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से टूटी सडक को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही टूटे रोड से निजात मिलेगी।