शिविर में कराई नेत्र और दांतो की निशुल्क जांच
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | भारत विकास परिषद् के संस्थापक डा. सूरज प्रकाश के जन्मोत्सव के अवसर चलाये जा रहे सेवा पखवाडें के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद पलवल शाखा के सयुक्त तत्वावधान में नागरिक अस्पताल पलवल की मदद सें एस वी एन पब्लिक स्कूल झाबरनगर में निशुल्क आंख और दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और भारत विकास परिषद पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ परिषद की प्रांत अधिकारी शशि मंगला, जिला समन्वयक भगवत स्वरूप सिंगला, स्कूल के प्रबन्धक शिव कुमार गर्ग,पूर्व प्रांत अधिकारी अनिल मोहन मंगला, भुषण गोयल ने किया। शिविर में नागरिक अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजय कुमार, डा. नेहा, दांत रोग विशेषज्ञ डा. चेतन ने लगभग 200 बच्चों सहित स्कूल के अध्यापक व अन्य नागरिकों के दांतों व आंखों संबंधित रोगों की जांच व चिकित्सा की तथा सभी को आंखों और दांत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को धूल , धूप , धुएं से अपनी आँखो बचाना चाहिए और हरी सब्जियाँ खानी चाहिए । बच्चों के समग्र विकास मे शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आज कल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आवश्यक हो जाता है।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार गर्ग और प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं। उसी प्रकार हमें अपने दांतों व आँखो को भी नियमित अंतराल पर चिकित्सकों से जांच करवाते रहना चाहिए ।इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित दीपक, डेजी, भव्या जैन, प्रियंका, रेखा सोनी, अनिता वर्मा, नीता, पुजा, रितु, प्रियंका जाखड़, पुजा शर्मा, शोभा, लतेश, शिल्पी, दीपिका, आदि उपस्थित थे।