सेहलंग के युवक से उसी के साथियों ने मारपीट कर गंभीर रूपे से घायल किया

0

अपने बचाव के लिए युवकों ने रोड साइड एक्सीडेंट करार दिया
पिछले 5 वर्ष से जिंदगी तथा मौत से लड रहा है लडाई
पुलिस ने भी एक्सीडेंड तहरीर की,परिजनों ने एसपी से गाई न्याय की गुहार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कोसली में रहकर होटल का संचालन करने वाले कनीना सब डिवीजन के गांव सेहलंग निवासी बीएससी पास युवक प्रदीप कुमार से उसके साथियों ने न केवल मारपीट की बल्कि रोड साइड एक्सीडेंट दिखाकर उसकी जिंदगी को आजीवन दुर्गम बना दिया। करीब 5 वर्ष पूर्व घटित इस घटना के बाद से प्रदीप जींदगी ओर मौत से लडाई लड रहा है। शारीरिक रूप से विकलांग हुए युवक की यादास्त चली गई है। स्वास्थ विभाग की ओर से उनका 83 फीसदी दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस बारे में पीडित प्रदीप की बहन एकता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नारनौल महाविद्यालय की छात्रा है। उसका भाई प्रदीप कुमार कोसली में रहकर दीपक वासी भाकली के साथ मिलकर होटल संचालन का काम करता था तथा उसी के मकान में रहता था। 25 अगस्त 2019 को जब वह नारनौल कॉलेज में थी तो दीपक की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि उसके भाई प्रदीप व विकास वासी भाकली का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस का गश्ती दल बाईक सहित उन्हें ले आई। बाईक को अपनी कस्टडी में रखा जबकि घायलों को उपचार दिलाया गया। घायल प्रदीप को पीजीआईएमएस रोहतक दाखिल कराया था। इस सूचना को सही मानकार एकता व उसके परिजन रोहतक पंहुचे। प्रदीप की जांच आदि करवाने के बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसके सिर का आप्रेशन किया। ईलाज के दौरान वह करीब डेढ माह तक कोमे में रहा। प्रदीप की देखरेख में जुटे परिजनों को दीपक ने बताया था कि उनकी ओर से कोसली थाने में एक्सीडेंट का मुद्दमा दर्ज करवा दिया गया है। जबकि उनकी ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया था। करीब दस महिने के लंबे समय बाद तक कोई पुलिस कर्मचारी घायल प्रदीप के बयान लेने नहीं पंहुचा तो उन्होंने कोसली थाने जाकर तहकीकात की। जिसमें चौंकाने वाली जानकारी मिली। जिस दीपक द्वारा थाने में मुकद्मा दर्ज करवाने की बात कही थी उनकी ओर से थाने में किसी प्रकार का मुकद्मा दर्ज नहीं करवाना चाहते की बात लिखकर दी हुई मिली। जिसे देखकर प्रदीप के परिजनों के पैरों तले से मानों जमींन खिसक गई। उन्होंने अपने स्तर पर जांच की जिसमें उन्होंने प्रदीप के साथ मारपीट करने के संकेत मिले। मारपीट के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों की ओर से मारपीट की ततीमा शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने एकता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें नामपता नामालुम वाहन द्वारा एक्सीडेंट होना तहरीर किया गया। एक्सीडेंट कर्ता चालक व वाहन का कोई सुराग नहीं लगना पाया गया। मारपीट की शिकायत देने पर पुलिस ने एकता को पुन: शामिल तफ्तीश करके ततीमा बयान लिखे गये। जिसमें उन्होंने विकास उर्फ शीतलू, दीपक वासी भाकली तथा लाल सिंह उर्फ डोन वासी सेहलंग हाल आबाद रेलरे स्टेशन कालौनी कोसली पर मारपीट के आरोप लगाए गए। जिनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में एक्सीडेंट होना ही तहरीर किया। जबकि परिजन इसे पूर्व नियोजित मारपीट की घटना को अंजाम देना मान रहे हैं। पीडित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर गहनता से जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में थाना इंचार्ज ने कहा कि मामले के विभिन्न पहलुओं तथा अलग-अलग अनुसंधान अधिकारियों से जांच करवाई जा चुकी है। जिसमें आरोपियों तथा परिजनों को भी शामिल तफ्तीश किया गया था। जांच में एक्सीडेंट होना तहरीर किया गया। सिकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed