नायब तहसीलदार के साथ की गई बदसलूकी मामले ने पकडा तूल

0

कनीना तहसील कार्यालय में दो व्यक्तियों ने किया था हंगामा
जिला उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पकडता जा रहा है। शुक्रवार को डिस्टिक एटरोसिटी कमेटी के सद्स्यों ने जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता के सामने मामला रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अधिवक्ता वीके बोस ने कहा कि अनुसूचित जात-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, संसोधित 2016 के जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में उन्होंने विशेष रूप से मामले का समझा ओर शीघ्र ही कठौर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कनीना तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह कार्य कर रहे थे उस समय रामकिशन कोटिया व सुशील सरपंच ढाणा भोजावास में उपलब्ध जमींन से सम्ंबधित कागजात लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने एनटी से अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए धमकी दी ओर सरकारी कार्य में बाधा पंहुचाई। जिससे उनके सम्मान को ठेस पंहुची। इस बारे में उन्होंने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति रामकिशन कोटिया व सुशील सरपंच ढाणा के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसकी जांच कनीना के डीएसपी महेंद्र सिंह की ओर से की जा रही है। जिला उपायुक्त ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *