ग्रामीणों ने समुचित पेयजल सप्लाई को लेकर कृषि कनेक्सन कट करने की मांग की
रामबास के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अटेली रोड स्थित गांव रामबास के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास कालौनी बस्ति के बोर वैल से कृषि सिंचाई करने के लिए दबाई गई पाईप लाईन का कनेक्सन कट करने की मांग को लेकर एसडीएम सुरेंद्र सिंह व बीडीपीओ अरूण कुमार को ज्ञापन पत्र सौंपा है। बस्तिवासियों ने कहा कि ये बोरवैल पेयजल के लिए बनाया गया था। लेकिन पंचायत ने इससे कृषि सिंचाई के लिए पाइप लाईन दबा दी गई। जिससे समुचित मात्रा में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही। ग्रामीणों सोमबीर, मंजीत,नरेंद्र सिंह,सुनील कुमार, सुमेर सिंह, सुरेश कुमार, प्रताप, रनबीर, सुनीता पंच, चेतराम, वेदप्रकाश ने कृषि सिंचाई का कनेक्सन कट करने की मांग की है।