नूंह नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर बेशक बड़े-बड़े दावे किए जाते रहें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | लेकिन हकीकत इससे अलग है। कस्बे के नाले-नालियों की नियमित सफाई न होने से इनमें गंदगी जमा है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से आमजन को गंभीर बीमारी डेंगू, मलेरिया का खतरा भी सता रहा है। कई जगह पानी के साथ गंदगी जमा हो रही है। इससे उसमें मच्छर पनप रहे हैं और लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा सता रहा है। नगर परिषद नूंह द्वारा नाले की सफाई हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह तस्वीरें तावडू रोड बाईपास नूंह की जो पिछले दो तीन साल से इसी हालत में इसकी और नगर परिषद नूंह द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है,यहां से आने जाने वाले लोगो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इतना ही नहीं इससे सबसे ज्यादा परेशान यहां के दुकानदार हैं हल्की सी बारिश होते ही यहां पानी जमा हो जाता है जिससे दुकानों पर ग्रहाग भी नहीं पहुंचे पाते हैं गंदगी के कारण,जब यहां के दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया हमें इससे बडी परेशानी होती है हल्की सी बरसात होते ही महिना भर पानी नहीं खत्म होता है ग्राहक भी नहीं आते हैं और कपड़े भी खराब हो जाते हैं।नगर परिषद नूंह में इसकी बार बार शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इसकी तरफ जबकी यहां से बड़े बड़े अधिकारी भी निकलते हैं फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है,वहीं समाजसेवी सोयब खांन मेवाती ने बताया है नूंह नगर परिषद का चैयरमेन सिर्फ कागजो तक चैयरमेन है जब से चुनाव जीता अब पुरी नूंह के अंदर एक ईंट तक नहीं लगवाईं नालें रूके पड़े हैं कोई ध्यान नहीं दिया जाता सीवरेज रूकी हुई हैं सड़क जर्जर हो रहीं लेकिन यहां के चैयरमेन का कोई अता-पता नहीं है कहां रहता है जितनी गंदगी नूंह शहर में मेवात के किसी भी शहर में नहीं है विकास के नाम पर पैसा आता हे लेकिन पैसा कहा जाता है इस का कोई आता पता नहीं। वही अन्य लोगों का कहना है यहां पर यही हो रहा है इस हालात में हैं कोई साफ सफाई नहीं कभी कभी खानापूर्ति कर देते पानी की निकासी हो या ना हो आते जेसीबी खडी करी फोटो खिंचवाए और चल दिए की कर दी सफाई यह हाल नूंह नगर परिषद का है लोगों की नगर परिषद नूंह चैयरमेन से मांग है कि इन नालों की सफाई कराई जाएं और सफाई कराकर इनको ढका जाएं जो इनमें मिट्टी ना भरे गंदा पानी की बदबू ना आए जिससे लोग बिमार ने हो।