राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रचार अभियान जारी
गांव व शहर दोनों क्षेत्रों में पहुंची रही भजन मंडलिया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों योजनाओं व कार्यक्रमों की सूचना जन जन तक पहुंचाने के लिए सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग भजन मंडलियों द्वारा जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रचार किया जा रहा है। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने विशेष प्रचार अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन तथा उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशानुसार राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर यह विशेष प्रचार अभियान आज से आरंभ किया गया है। यह विशेष प्रचार अभियान 31 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा। विभाग की भजन मंडलीय शहर, कस्बा, गांव व वार्डों में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दे रही हैं ताकि पात्र परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन मंडलीय राज्य सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्राम दर्शन पोर्टल, म्हारा गांव जगमग गांव, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डा. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, मेरिट के आधार पर नौकरियां तथा भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था के बारे में लोकगीतों के माध्यम से जन-जन को जानकारी दे रही है। विशेष प्रचार अभियान के तहत आज जिला के गांव बीसरु में गजेंद्र एंड पार्टी तथा चाहलका में करतार सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सरकार की नीतियों की जानकारी दी।