नायब तहसीलदार को धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | तहसील कार्यालय में जाकर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को धमकी देने,सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा जातीसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है | नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से कनीना सिटी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि दो व्यक्तियों ने आकर उनके कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंची | इतना ही नहीं आरोपी व्यक्तियों ने उन्हें जाती सूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी भी दी | पुलिस ने आरोपी व्यक्ति रामकिशन कोटिया व सुशील ढाना के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया | जिसकी जांच डीएसपी कनीना की ओर से की जा रही है |