सुरक्षा कर्मी लगाने को लेकर महेंद्रगढ जिले के प्रत्येक विकास खंड में लगेगा रोजगार शिविर कनीना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | रोजगार विभाग हरियाणा के जिला रोजगार कार्यालय महेंद्रगढ की ओर से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की दिशा में जिले के प्रत्येक खंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में जिला रोजगार अधिकारी की ओर से सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र भेजकर रोजगार शिविर की व्यवस्था करने को कहा है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि एसआईएस कपनी की ओर से जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार बेरोजगार युवकों को सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजर पद पर पंजीकरण के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुताबिक 5 जुलाई को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक सतनाली विकास खंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 6 जुलाई को विकास खंड कनीना, 8 को अटेली, 9 को नांगल चौधरी, 10 को महेंद्रगढ, 11 व 12 को नारनौल खंड विकास कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि दूसरा कैंप अगस्त माह में लगाया जायेगा। जिसके मुताबिक 19 अगस्त को सतनाली, 20 को कनीना, 21 को अटेली, 22 को नांगल चौधरी,23 को महेंद्रगढ, 24 व 26 को नारनौल में रोजगार मेला लगेगा।