मेवात में हो रही गौ तस्करी गौ हत्या को लेकर नूंह जिले के नव नयुक्त एस पी विजय प्रताप से मिले गौ रक्षा दल और हिंदू संगठनो के लोग
गौ तस्करों को मिल रहा तीनो विधायकों का संरक्षण:आचार्य आजाद
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| मेवात में हो रही गौ तस्करी गौ हत्या को लेकर आज नूंह जिले के नव नयुक्त एस पी विजय प्रताप से गौ रक्षा दल व अन्य हिंदू संगठनों के लोग मिले। जिले में गौ तस्करी व गौ हत्या पर लगाम लगाने को लेकर एस पी को ज्ञापन सोपा । गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य आजाद ने कहा की मेवात में आय दिन गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा की मेवात अपराध का गढ़ बन गया है। यहां आए दिन गौ भगतो पर हमले किए जा रहे है इतना ही नहीं आचार्य आजाद ने कहा की गौ तस्करों को मेवात नूंह जिले के तीनो विधायकों का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा की एसपी नूंह ने पूरा आश्वासन दिया है की जिले में ऐसी अपराधिक मामलों पर खास नजर रखी जाएगी।
गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मेवात जिले को मिनी पाकिस्तान तक के डाला गोरक्षा दल के आजाद आचार्य सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं बीच में कुछ दिन के लिए चुप बैठ गए लेकिन नवनियुक्त एसपी आते ही आजाद आचार्य के तेवर बदलते दिखाई दे रहे हैं मेवात जिले में एक भाईचारे के नाम से जाना जाता है लेकिन आचार्य जैसे लोग भाईचारे को खराब करने पर तुले हुए हैं
नूह जिले में गौ रक्षा सदस्यों के की टीम ने नव नियुक्त एसपी विजय प्रताप सिंह स मुलाकात की उन्होंने कहा कि मेवात में आए दिन हो रही गो हत्या को लेकर एसपी मुलाकात की है उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर हम एक मोहिम चलाएंगे चाहे हिंदू है या फिर मुसलमान सबको एक साथ लेकर , हरियाणा राजस्थान सीमा पर आए दिन गो तस्कर निकलते हैं , उन्होंने कहा कि गाय मुसलमान के घर पैदा नहीं होती हिंदू लोग भी कार्य करते हैं इस तरह का कार्य उनको छोड़ना पड़ेगा यदि वह नहीं छोड़ते हैं तो हम कठोरता की भाषा से शक्ति से पैस आएंगे आज हमने इसकी हिसाब से मुलाकात की है एसपी , साहब ने हमें एक अच्छा आश्वासन दिया है, वह इस कार्य में गौ भक्त है और राष्ट्रीय भक्त हैं उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को साथ लेकर निश्चित रूप से हम गौ हत्या बंद कर देंगे और एक स्वच्छ मेवात बनाएंगे, बजरंग दल और हिंदू संगठन गौ रक्षा दल, आरएसएस गौशाला सबने मिलकर ज्ञापन दिया है और एसपी ने हमें अच्छा एक आश्वासन दिया है
, इस मौके पर हरियाणा गोरक्षा दल के सदस्य बजरंग दल आरएसएस के लोग मौजूद रहे।