केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने किया इलाज करने से माना

0

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना का अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने मरीजों के इलाज के लिए अब मना कर दिया है। नूंह विधायक आफताब अहमद ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने ट्वीट किया है इसके साथ उन्होंने सरकार को एक नोटिस भी जारी कर दिया है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने साफ कहा है कि सरकार की अनदेखी की वजह से जो उनको समस्याएं थी प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज करने की जिस पर सरकार ने सही कदम नहीं उठाया और सही व्यवस्था कायम नहीं की इस वजह से 1 जुलाई से प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का इलाज नहीं किया जाएगा जिस पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। पूर्व मंत्री व नूंह विधायक ने कहा कि इससे प्रदेश के गरीबों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का जितना झूठ का डिंडोरा पीटते थे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्मंत्री यह इसका जीता जागता उदाहरण है किस तरह से इन को पोल खुल चुकी है की

झूठ बोलकर लोगों को बहकाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीर होती तो इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को इलाज बंद नहीं करने और समय रहते इनका हल निकाल कर गरीबों का इलाज करने की सुविधा प्रदान करते। आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार का सिर्फ एक ही काम है झूठ बोलकर अपना काम निकालना और बाद में जनता को धक्के खाने देना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *