3 किलो 390 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद| पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी विनय (32) बिहार के सिवान जिले के गांव का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान मथुरा रोड सेक्टर-28 मैट्रो स्टेशन के पास के काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 3 किलो 390 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को बिहार में किसी व्यक्ति से 22000/-रु में फरीदाबाद में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पहले फरीदाबाद में एक ढाबे पर काम करता था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।