कनीना में मॉनसून की हुई धमकाकेदार एंट्री
66 एमएम बारिश से चंहुओर पानी-पानी
किसान खरीफ फसल बिजाई में जुटे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में सोमवार रात्री से हुई 66 एमएम मॉनसून की बारिश से चंहुओर पानी-पानी हो गया। मॉनसून की धमाकेदार एंट्री होने से रोम-रोम खिल उठा है। कनीना में कमोबेश 48 प्वाईटों पर बरसात का पानी जमा हो गया। जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडा। कनीना में बस स्टैंड,अस्पताल,बीडीपीओ कार्यालय, रेवाडी मोड,अटेली मोड, पशु अस्पताल, जोहड के समीप, सिटी थाना सहित अन्य स्थानों पर पानी जमा रहा। बारिश होने से 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 28 तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम ठंडा होने पर गर्मी से राहत महसूस की गई। किसानों की ओर से खरीफ पसल बिजाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। कपास व नरमें के बाद बाजरा, गवार,मूंग की बिजाई की जा रही है। कनीना-महेंद्रगढ मार्ग पर सडक के दोनों ओर बनाई जा रही ड्रेन का कार्य समय रहते पूरा न होने तथा मॉनसून से पूर्व ड्रेन माईनर की सफाई न होने से जलभराव के हालात उत्पन्न होने लगे हैं। पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सडक़ पर खड़ा हो रहा है। बरसात के दिनों में हालात बेकाबू होने की संभावना बनती जा रही है। नगरपालिका कनीना के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार ने बताया कि समय रहते ड्रेन-माईनर तथा जोहडों की सफाई कार्य करवाया जाता तो जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पडता।