बाबा दयाल मेला कमेटी की ओर से खरकडा बास में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सब डिवीजन के गांव खरकडा बास में जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राजेंद्र सिंह ने किया | बाबा दयाल मेला समिति के सहयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस रक्तदान शिविर के लिए सैकडों युवाओं ने पंजीकरण कराया। शिविर में 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया | सिविल सर्जन नारनौल के दिशा-निर्देशन में रैडका्रॅस तथा स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुचे ओर युवाओं के विभिन्न टेस्ट करने के बाद रक्तदान की प्रक्रिया शुरू की गई। ग्रामीण सतवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि सडक हादसों में अकाल मौतें हो रही हैं। प्रत्येक व्यक्ति सावधानी बरते तथा सुरक्षित रहे। रक्त की आवश्यक्ता जरूरतमंद व्यक्ति को है सडक को नहीं। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को छह माह बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले युवाओं को रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. दिशांत, नर्सिंग ऑफिसर अनीता यादव, सुनील, प्रमिला, सुरभि ,काउंसलर पवित्रा, लैब टेक्नीशियन विवेक यादव,सीटी अरुण व वार्ड बॉय रवि, पूर्व सरपंच श्री बलवान सिंह, हरि सिंह, हनुमान खटाणा, संजय निंबल व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।