समाधान शिविर में हर रोज निपटाई जा रहीं नागरिकों की शिकायतें : डीसी
शिकायतकर्ताओं का शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा विश्वास
वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को दें विशेष तवज्जो :धीरेंद्र खडग़टा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर के प्रति शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में जिला के नागरिक अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर डीसी धीरेंद्र खडग़टा व एडीसी प्रदीप सिंह मलिक के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी व एडीसी ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करवाया। डीसी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समाधान शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है।